गया:जिले का 156 वां स्थापना दिवस समारोह जिला प्रशासन ने उत्सवी माहौल में मनाया. जिला स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सुबह 7 बजे टावर चौक से पदयात्रा निकाली गयी. वहीं शाम में जिला समाहरणालय परिसर में जिला का मैप बनाकर उसके चारों तरफ मोमबत्ती जलाया गया. हालांकि चुनाव को लेकर जिला स्थापना दिवस इस बार फीका रहा.
रंगोली से बनाया गया मैप
रविवार को प्रातः जिला स्थापना दिवस के अवसर पर डीएम और वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया. जो गांधी मैदान जाकर मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम में परिवर्तित हो गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं की अच्छी भागीदारी देखी गई. वहीं संध्या में समाहरणालय कार्यालय परिसर में गया जिले के मैप को रंगोली से बनाकर उसके चारों तरफ मोमबत्ती जलाया गया.
डीएम ने दी शुभकामना
इस मैप में जिले के सभी प्रखंडो को दर्शाया गया था. मैप के चारों तरफ मोमबत्ती जलाने का शुभारंभ डीएम अभिषेक सिंह ने किया. डीएम ने जिला वासियों को स्थापना दिवस के समारोह के अवसर पर शुभकामना देते हुए कहा कि गया जिला का गौरवशाली इतिहास रहा है. जिला अपनी ऐतिहासिक आध्यात्मिक और मोक्ष प्राप्ति के रूप में जाना जाता है.