गया:वंदे भारत मिशन के तहत गया एयरपोर्ट पर कुवैत से 151 प्रवासी भारतीय पहुंचे. सभी यात्रियों की मगध प्रमंडल आयुक्त के निगरानी में मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. सभी यात्रियों ने पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने के लिए असमर्थता जाहिर की. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से सभी को बोधगया स्थित निगमा मोनोस्ट्ररी में भेजा गया.
बता दें कि कोरोना महामारी से सुरक्षा और बचाव को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग देशों में फंसे भारतीय प्रवासी जो अपने वतन वापस लौटने के लिए इच्छुक हैं, उनके लिए वंदे भारत मिशन के तहत हवाई जहाज चलाए जा रहे हैं. इस मिशन के तहत बिहार में लैंडिंग पॉइंट गया एयरपोर्ट को बनाया गया है. बीते 18 मई से गया एयरपोर्ट पर लगतार विदेशी विमान आ रहे हैं. अब तक यूके, मस्कट, दोहा, किर्गिस्तान और विश्केक से विमान आ चुकी है. वहीं, गुरुवार को कुवैत से 151 प्रवासी वापस आए हैं. सभी बिहार के रहने वाले हैं.
एयरपोर्ट निदेशक ने दी जानकारी