गया : बिहार के गया में अवैध कोयला के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. लगभग 107 ट्रक के बराबर कोयला की बरामदगी की गई है, जो कि करीब 1360 टन बताया जा रहा है. मौके से 7 ट्रक और 407 ट्रक के अलावे तीन जेसीबी भी बरामद किए गए हैं. वहीं, 7 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस की टीम ने की है.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime : एक साथ बैठकर खा रहे थे.. तभी भाई को राॅड से सिर पर वार कर मार डाला
गया एसएसपी को मिल रही थी सूचना :जानकारी के अनुसार, गया एसएसपी आशीष भारती को बाराचट्टी और डोभी के इलाके में कोयले के अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर किए जाने की सूचना मिल रही थी. इसे सत्यापित करने के बाद शेरघाटी एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसके बाद टीम ने बाराचट्टी और डोभी थाना क्षेत्र में अवैध कोयला के ठिकानों पर छापेमारी करनी शुरू कर दी. इस क्रम में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
1360 टन कोयला और 5 लाख कैश बरामद :पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1360 टन के करीब कोयला बरामद किया गया है, जिसकी अगर ट्रक में लोडिंग की जाए तो करीब 107 ट्रक लग जाएंगे. वही मौके से 5 लाख कैश की भी बरामदगी की गई है. पुलिस के मुताबिक गुरु गोविंद सिंह होटल के समीप सुखदेव के डिपों से बड़े पैमाने पर कोयला की बरामदगी की गई. वहीं मौके से 5 लाख से अधिक कैश की भी बरामदगी की गई है.
इसी प्रकार चौथिया गांव में हिंदुस्तान लाइन होटल के समीप दिनेश यादव के कोयला डिपो में छापेमारी में यहां से भी बड़े पैमाने पर अवैध कोयला की बरामदगी की गई. इसके बाद अमित सिंह के कोयला डिपो में छापामारी की गई तो यहां से भी मामला उजागर हुआ. बाराचट्टी अमित सिंह के कोयला डिपो में छापेमारी कर कई लोगों की गिरफ्तारियां की गई है. वहीं चली इस पूरी कार्रवाई में कुल 7 लोगों को पकड़ा गया है, जिन्हें जेल भेजा जा रहा है.
''1360 टन अवैध कोयला बरामद किया गया है. मौके से 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि बाराचट्टी, डोभी के इलाके में कोयला का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर संचालित किए जाने की सूचना के बाद विशेष टीम गठित की गई. गठित विशेष टीम ने कार्रवाई कर मौके से 7 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, कोयला 1360 क्विंटल के करीब बरामद हुआ है. कैश की भी बरामदगी गई है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया