गया:जिले में एक 12 साल के बच्चे की वेस्ट वाटर टैंक में गिरने से मौत हो गई है. प्लांट में गिरने के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया. लेकिन, अस्पताल ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. लोगों में डेयरी प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा है.
पूरा मामला
मामला शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित एएम कॉलेज के पास स्थित मगध डेयरी का है. जहां प्लांट परिसर में रसायन वेस्ट वाटर टैंक खुला था. जिसमें एक बच्चा गिर गया और उसकी मौत हो गई. बच्चे का नाम विनीत रौशन बताया जा रहा है. बच्चे को एक घंटे की कड़ी मशकत के बाद बाहर निकाला गया. इसके बाद बच्चे को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.