गया:शेरघाटी शहर और उसके आसपास के एरिया में कोरोना महामारी एक बार फिर से लोगों को अपने आगोश में तेजी से ले रहा है. रविवार को हुए जांच के बाद कुल 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इतने लोगों के संक्रमित पाए जाने से अनुमंडल मुख्यालय सहित शेरघाटी में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिए कई फैसले, पढ़ें रिपोर्ट
अधिक संख्या में लोगों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पंडित, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती ने संयुक्त टीम बनाकर संक्रमित पाए गए मरीजों के मोहल्लों का निरीक्षण किया.अधिकारियों के निरीक्षण के बाद शेरघाटी वाया चेरकी गया रोड में नई बाजार के दो क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया. वहीं, अधिकारियों ने संक्रमित जोन का निरीक्षण करते हुए 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन लेने की अपील की.
सभी संक्रमित घर में ही आइसोलेट
इस निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि संक्रमित जोन में सैंपल क्लेक्ट करने का काम तेज कर दिया गया है. वहीं, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शेरघाटी एक्सचेंज और नई बाजार में दो ही परिवार के 4 सदस्य संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी को घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इन पर नजर रखी हुई है.
अस्पताल में व्यवस्था पूरी रखने के निर्देश
इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी ने अस्पताल स्थित आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति यदि संक्रमित पाए जाते हैं तो उन्हें अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा. इसलिए आइसोलेशन सेंटर में ऑक्सीजन के अलावा सारी चिकित्सीय व्यवस्था पूरी रहनी चाहिए.
शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश
शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी ने साथ ही कहा कि सरकार की ओर से 5 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. नगर परिषद शेरघाटी की ओर से पूरे शहर में मायकिंग कर इसकी जानकारी दी जा रही है.
वहीं, किसी भी शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज या कोचिंग संस्था अगर खुले पाए गए तो संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर भी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.