बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संतरों के बीच छिपाकर ले जायी जा रही 1145 लीटर विदेशी शराब जब्त - 1145 लीटर विदेशी शराब जब्त

गया की डोभी पुलिस ने पिकअप पर लदे संतरों के बीच में रखी गयी 1145 लीटर शराब जब्त किया है. वहीं चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गयी है.

शराब बरामद
शराब बरामद

By

Published : Feb 4, 2021, 12:10 PM IST

गयाः जिले की डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी जाने वाली रोड पर पुलिस ने पिकअप पकड़ा है. पकड़े गये पिकअप में संतरों के बीच 1145 लीटर विदेशी शराब छिपाकर रखी गयी थी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

1145 लीटर शराब जब्त
जानकारी के अनुसार, डोभी थाने की पुलिस रात्रि में गश्त कर रही थी. इस दौरान सामने से आ रही पिकअप को पुलिस ने रोका. लेकिन पिकअप चालक पुलिस को चकमा देकर भागने लगा. जिस पर पुलिस की टीम ने कुछ दूर पीछा कर पिकअप को रोका और ड्राइवर से पूछा तो उसने गाड़ी में संतरा होने की बात कही. जिस पर पुलिस नें गाड़ी को चेक किया तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली. मिलान करने पर कुल 1145 लीटर शराब पायी गयी.

ये भी पढ़ें- भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार

"गश्ती दल रात में एनएच-2 पर गश्त कर रहा था. इस दौरान डोभी से करमौनी जाने वाली रोड में पिकअप वैन संदिग्ध हालत में दिखी. वैन का चालक गश्ती दल को चकमा देकर तेजी से भागने लगा. टीम ने पीछाकर आगे जाकर पिकअप वैन को रुकवाया. चालक से पूछा गया तो उसने बताया कि गाड़ी पर संतरा लोड है. जांच में संतरों के बीच विदेशी शराब की कार्टन निकला जिसमें 1145 लीटर शराब रखी गयी थी." - राहुल रंजन, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details