गया: कोंच थाना क्षेत्र के अल्पा गांव में ग्रामीणों के हमले में घायल हुए तीन पुलिसकर्मी अब भी इलाजरत हैं. उक्त मामले में कोंच थानाध्यक्ष की ओर से 11 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, अन्य 19 आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस पर हुए हमले के विरोध में 30 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस 19 लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
बता दें कि कोंच थाना क्षेत्र के अहियापुर गुरारु मार्ग स्थित अल्पा गांव के पास बीते 11 नवंबर को जमीन विवाद में ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर दिया था. जाम हटाने गई पुलिस पर एक ही गांव के कई लोगों ने हमला कर दिया था. जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये थे.
लंबे समय से चल रहा जमीन का विवाद
दो गांवों के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चला आ रहा है. दोनों गांव के लोग कुछ जमीन को लेकर अपना-अपना दावा कर रहे हैं. इस जमीन विवाद की वजह से कई दफा पहले भी मारपीट हो चुकी है. इसके बावजूद अब तक मामला नहीं सुलझ पाया है.