गया: कोरोना महामारी पूरे जिले में भयावह रूप ले चुका है. विगत 12 घंटों में शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल सह कॉलेज में कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या लगभग 25 हो गई है. जबकि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 709 पहुंच गई है. वहीं पूरे जिले में 4300 एक्टिव केस हैं. मरने वालों में गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद सहित अन्य कई जिलों के लोग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: शहर-शहर कोरोना का कहर, गोपालगंज मुख्यालय में DSP समेत तीन पुलिस पदाधिकारी संक्रमित
अलग-अलग जगहों से थे संक्रमित
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के कोरोना वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ. एनके पासवान ने बताया कि मरने वालों में जहानाबाद जिला निवासी ललनदेव, गया जिला के एरकी बाजार निवासी इशार अख्तर, औरंगाबाद जिला निवासी कलावती देवी, गया जिला के बेलागंज निवासी राजकुमार सिंह, कोतवाली रोड निवासी उषा कृष्ण, चंदौती प्रखंड निवासी नरेश शर्मा, नूतन नगर मोहल्ला निवासी बलिराम सिंह, अरवल जिला निवासी शीला देवी, औरंगाबाद जिला निवासी बिंद देवी, गया जिला की रहने वाली मनोरमा देवी एवं गया जिला की ही मानपुर प्रखंड निवासी सरोज देवी शामिल हैं.