बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Corona In Gaya : 24 घंटे में मिले 11 पॉजिटिव, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 50 हुई - ETV Bharat Bihar

बिहार में कोरोना का विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में 198 नए मरीज मिले हैं. 8 महीने के बाद इतने केस मिले हैं. बात अगर गया की हो तो यहां भी लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

corona Etv Bharat
corona Etv Bharat

By

Published : Apr 22, 2023, 10:18 PM IST

गया : बिहार के गया में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में शनिवार को फिर 11 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 50 पहुंच गई है. एक गर्भवती संक्रमित महिला मरीज का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. जिले में अब तक कुल कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 68 तक पहुंचा है.

ये भी पढ़ें - Gaya News: जिले में 48 घंटे में मिले 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल एक्टिव मरीज की संख्या हुई 34

11 नए पॉजिटिव केस मिले, गया शहर से चार :गया जिले में शनिवार को भी 11 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसमें गया शहर के चार हैं. इसके अलावे दो टिकारी, एक मानपुर, इमामगंज, फतेहपुर से पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. नए केस मिलने के बाद संक्रमितों को इलाज के लिए होम आइसोलेशन में रखा गया है.

गया जिले में एक्टिव केस की संख्या 50 पहुंची :गया जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिले में एक्टिव 50 तक पहुंच गए हैं. वहीं, कोरोना के मरीजों के मिलने का कुल आंकड़ा 68 तक पहुंच गया है. रोज कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. हालिया सप्ताह में संक्रमितों की संख्या में इजाफा ज्यादा देखा जा रहा है. वैसे कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है.

सिर्फ एक महिला गर्भवती मरीज अस्पताल में है भर्ती :अच्छी बात यह है, कि कोरोना से गंभीर रूप से बीमार होने वालों की संख्या कम है. कोरोना के मरीज तो मिल रहे हैं, लेकिन उनकी स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं देखी जा रही है. कोरोना संक्रमित के मिलने के बाद उनका इलाज घरों में ही किया जा रहा है. वहीं, गया जिले में एकमात्र गर्भवती महिला मरीज (कोरोना संक्रमित) को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

''शनिवार को 11 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 50 हो गई है. गया जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों का कुल आंकड़ा 68 के आसपास पहुंचा है. सिविल सर्जन ने बताया कि रविवार से एक्टिव केस की संख्या में गिरावट आने की पूरी संभावना है.''- रंजन कुमार सिंह, सिविल सर्जन, गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details