गया: बिहार के गया जिले में बुधवार को अंतिम चरण का पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Gaya) हो रहा है. इस चरण में नक्सल प्रभावित बाराचट्टी और मोहनपुर प्रखंड में मतदान (Polling in Mohanpur Block) संपन्न हो गया और मतदाताओं की लंबी कतारें बूथों पर देखने को मिली. अति नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था बूथों पर रही. मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है और अर्द्धसैनिक बल के जवानों के द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. इसके अलावा सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार भी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में कोर्ट परिसर में पेड़ पर चढ़ी युवती, 2 घंटे तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा
मतदान के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इस दौरान कोविड गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ायी गयी. वोटरों के साथ-साथ मतदान कर्मियों के द्वारा भी कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन देखा गया. इस दौरान न तो मास्क का उपयोग किया गया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हुआ.
मोहनपुर प्रखंड के टाली गांव स्थित बूथ पर मतदान करने आए मतदाता विजय साव ने कहा कि रांची से चलकर अपने गांव वोट देने के लिए आए हैं. इस बार बूथ पर अच्छी व्यवस्था की गई है. नक्सल क्षेत्र होने के बावजूद कहीं कोई समस्या नहीं हैं. सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं. क्षेत्र का विकास करने वाले व ग्रामीणों की समस्या को दूर करने वाले को वे नेता चुनेंगे.