गयाः बिहार के गया में तीन नाबालिग लड़कों ने मिलकर एक 10 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद पुलिस ने तीनों नाबालिगों को निरुद्ध करने की कार्रवाई की है. मामला गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लड़की बोधगया थाना क्षेत्र से में खेत के समीप से गुजर रही थी, तभी लड़कों ने लड़की को पकड़कर घटना को अंजाम दिया. बाद में पीड़िता जब घर पहुंची तो इसकी जानकारी घरवालों को दी.
ये भी पढे़ंःगया में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी का सरेंडर, एक पहले हो चुका है गिरफ्तार
पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकीः वहीं, परिजनो ने घटना की जानकारी बोधगया थाना और महिला थाना को दी है. पीड़िता के पिता के द्वारा इस मामले की एफआईआर महिला थाना में दर्ज कराई है. मामला दर्ज होने के बाद एसएसपी आशीष भारती ने इसे गंभीरता से लिया और फिर विशेष टीम का गठन करते हुए करवाई शुरू हुई. एसएसपी ने बोधगया एसडीपीओ के नेतृत्व में बोधगया थानाध्यक्ष, महिला थाना की थानाध्यक्ष और टेक्निकल सेल की टीम को विशेष टीम में शामिल किया है.
जल्द दिलाई जाएगी आरोपियों को सजाः पुलिस की विशेष टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों नाबालिग आरोपियों को निरुद्ध किया है. इस संबंध में महिला थाना की पुलिस निरुद्ध किए गए लड़कों के संबंध में अग्रतर कार्रवाई कर रही है. मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान त्वरित गति से करते हुए त्वरित विचारण करा कर न्यायालय में सजा दिलाई जाएगी.
"गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र में 3 बालकों ने मिलकर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस की विशेष टीम ने तीनों बालकों के विरुद्ध निरुद्ध करने की कार्रवाई की है. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है"- आशीष भारती, एसएसपी गया