बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News: माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1.26 लाख की लूट, छानबीन में जुटी पुलिस - माइक्रो फाइनेंस कंपनी

गया में अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर 1.26 लाख रुपये लूट लिए. अपराधियों घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब कर्मी पैसा कलेक्शन कर अपने कार्यालय लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पूरा मामला गुरुआ थाना क्षेत्र का है.

गया में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट
गया में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट

By

Published : May 11, 2023, 10:51 PM IST

गया:बिहार के गया में अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार भिड़ाकर कैश की लूट कर ली (1 Lakh 26 Thousand looted). कंपनी के सीआरआई ग्राहकों से कैश का कलेक्शन करने के बाद अपने मदनपुर स्थित शाखा लौट रहे थे. इसी क्रम में गया जिले के गुरुआ थाना अंतर्गत मंडा पहाड़ के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-बगहा में फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 1.25 लाख की लूट, हथियार दिखा अपराधियों ने डिक्की से उड़ाए पैसे

1.26 लाख लूट कर हुए फरार:जानकारी के अनुसार गया जिले के गुरुआ थाना के मंडा पहाड़ के समीप फाइनेंस कंपनी के सीआरआई सिद्धार्थ कुमार के साथ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी 4 बाइक से 8 की संख्या में आए थे. वहीं, घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मदनपुर स्थित मुख्य शाखा को लौट रहा था कर्मी:इस मामले को लेकर कंपनी के सीआरआई सिद्धार्थ कुमार ने गुरुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस को बताया कि गुरुवार को कोठवारा समेत कई गांव में जाकर अपनी कंपनी की मीटिंग कर पैसे लिए थे. 1.26 लाख कलेक्शन करने के बाद अपनी बाइक से मुख्य शाखा मदनपुर को जा रहे थे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पैसा कलेक्शन कर लैटने के क्रम में 8 की संख्या में 4 बाइक से रहे अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका और हथियार भिड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद 1.26 लाख लूट कर फरार हो गए. वहीं, केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

"माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ कैश लूट की घटना हुई है. 1.26 लाख की लूट होने की बात बताई गई है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है."-अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष गुरुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details