बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime News: रुपये के लेन-देन में युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Youth stabbed to death in Motihari

मोतिहारी में युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पैसे के लेन देने में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

मोतिहारी में युवक की चाकू गोदकर हत्या
मोतिहारी में युवक की चाकू गोदकर हत्या

By

Published : May 14, 2023, 4:58 PM IST

युवक की चाकू गोदकर हत्या

मोतिहारीःपूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी नगर के मिस्कॉट मुहल्ला में अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर युवक की हत्या (Youth stabbed to death in Motihari) कर दी. मृतक आयुष कुमार नगर के मिस्कॉट मुहल्ले का रहने वाला था. वह चाय की दुकान पर गया था. उसी दौरान बाइक से आए युवकों ने आयुष को चाकुओं से गोद दिया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- पटना सिटी में युवक की चाकू गोदकर हत्या

चाकू गोदकर युवक की हत्या: घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी सदर श्रीराज समेत नगर थाना की पुलिस मोके पर पहुंची. पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपी मिस्कॉट का ही रहने वाला है और नाबालिग है. रुपये के लेन देन में चाकू मारे जाने की बात बतायी जा रही है. बताया जाता है कि आयुष कुमार इंटर का छात्र था.

रुपये के लेनदेन में वारदात : आयुष से मुहल्ले के ही एक नाबालिग ने आठ हजार रुपया कर्ज लिया था. जिस रुपये को आयुष बार-बार मांगता था. जिसकी देनदारी को लेकर कई बार कहा सुनी भी हुई थी. रविवार को आरोपी नाबालिग ने आयुष को फोन करके चाय की दुकान पर बुलाया. आयुष मुहल्ले के एक चाय दुकान पर खड़ा था. उसी दौरान एक बाइक पर आए तीन युवकों से उसकी बहस हुई. उन लोगों की हो रही बहस हाथा पाई में बदल गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: बाइक से आए युवकों में से एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से आयुष को गोद दिया. चाकू लगने के बाद आयुष गिर पड़ा. परिजनों को सूचना मिली, तो मौके पर पहुंचे परिजन स्थानीय लोगों की मदद से आयुष को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी श्रीराज ने बताया कि एक युवक को अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है. घटना की जांच की जा रही है. घटना घटित करने वालों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details