पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार (Increasing Crime In Bihar) बढ़ रहा है. बेखौफ अपराधीखुलेआम हत्या और लूट जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन इलाके की है. जहां, बेखौफ अपराधियों ने शनिवार देर रात नामाज पढ़कर लौट रहे युवक को गोली मार (Crime in East Champaran) दी. जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से युवक को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के SKMCH में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:Patna Crime News: मसौढ़ी में अधेड़ को मारी गोली, जमीन नापी के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम
मोतिहारी में युवक की गोली मारकर हत्या:बता दें किमृतक मो. ताहिर मधुबन के तालिमपुर पछियारी टोला का रहने वाला था. मो. ताहिर नमाज पढ़कर आ रहा था और लोगों से बातचीत कर रहा था. उसी दौरान अपराधियों ने ताहिर को गोली मार दिया. जिसकी इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में मौत हो गई. ताहिर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है.