मोतिहारी: जिले में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. अपराधी खुलेआम पुलिस को चुतौनी देते हुए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र में बैरिया बाजार का है. यहां चकनिया पुल के पास कार सवार अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
कार सवार अपराधियों मारी गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लक्ष्मीपुर गदरिया के रहने वाले हीरा लाल प्रसाद यादव देर शाम बैरिया बाजार से सब्जी खरीदकर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान कार सवार अपराधियों ने बीच रास्ते में उसे रोका और उससे बातचीत करने लगे. बातचीत के बीच में ही अपराधियों ने हीरा लाल यादव पर फायरिंग शुरू कर दी.
युवक की गोली मार कर हत्या छानबीन में जुटी पुलिस
इस घटना में हीरालाल को दो गोलियां लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने हीरा लाल यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.
पिछले चार दिनों में तीसरी घटना
गौरतलब है कि रघुनाथपुर ओपी तुरकौलिया थाना के अधीन है. यहां पिछले चार दिनों में गोली चलने की यह तीसरी घटना है. इन घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई है और एक महिला समेत दो लोग जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, पूरे मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.