मोतिहारीःबिहार के मोतिहारी में युवा राजद विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ 5 जून को धरना देगी. यह धरना पूरे बिहार के जिला मुख्यालय में दिया जाएगा. इसके लिए रणनीति तैयार की गई है. धरना को सफल बनाने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव एक दिवसीय दौरा पर मोतिहारी पहुंचे. उन्होंने विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिला मुख्यालय में बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की बात कही.
ये भी पढ़ें: नीतीश सरकार की 'नाकामियों' के खिलाफ महिलाओं को एकजूट करेगी RJD
"केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पांच जून को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा. कार्यकर्ता जन विरोधी नीतियों से आम लोगों को अवगत कराने की अपील की. धरना कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होंगे."-राजेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष, युवा राजद
जिला मुख्यालयों पर धरना :राजद प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि पांच जून को सम्पूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ पूरे बिहार में युवा इकाई धरना देगी. केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति,बढ़ती हुई महंगाई और पूरे देश में जातीय जनगणना को लेकर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा. इस धरना के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार के जन विरोधी नीतियों को लोगों के समक्ष रखी जाएगी.
कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत:युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के मोतिहारी पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. फिर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों से आम लोगों को अवगत कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि धरना कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने का आह्वान किया.