मोतिहारी: प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न प्रखंडों में राष्ट्रीय जनता दल ने ग्राम चौपाल का आयोजन किया. कल्याणपुर विधायक व राजद जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने यमुनिया गांव स्थित अपने आवासीय परिसर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया. कार्यक्रम में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव भी मौजूद रहे.
'लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में बुजुर्गों को सम्मान': पूरे देश में जातीय जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी,गरीबी और नई शिक्षा नीति के खिलाफ आयोजित ग्राम चौपाल में प्रदेश युवाध्यक्ष राजेश यादव ने उपस्थित लोगों को केंद्र सरकार के विफलताओं के बारे में बताया. साथ ही यह स्पष्ट संकेत दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं के बदले तजुर्बेदार व उम्रदराज नेताओं पर पार्टी दांव लगायेगी.
"पूरा राष्ट्रीय जनता दल ही युवा है और राजद अपने बुजुर्गों को बचाने और सम्मान देने में लगी है. हमारी पार्टी में बुजुर्गों की संख्या कम हो गई है तो हमलोगों पर जबाबदेही है कि हमलोग अपने बुजूर्गों को सम्मान दें और उनको उचित प्रतिनिधित्व दे पाएं."- राजेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष, युवा राजद
'केंद्र की बीजेपी सरकार संविधान को बदलना चाहती है': ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए प्रदेश युवाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार संविधान को बदलना चाहती है. वह एक बार फिर से राज दरबार वाली व्यवस्था लाने वाली है. केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति से एक बार फिर से पिछड़ा अति पिछड़ा दलित समाज के बच्चो को स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पायेंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार का महंगाई कम करने पर कोई ध्यान नहीं है.