मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्रमें एक युवक की रविवार देर रात चाकू गोदकर हत्या (Youth murdered by stabbing in Motihari) कर दी गई है. मृतक का खून से लथपथ शव शहर के डीएवी स्कूल रोड में भितहा के पास से बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस देर रात पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुट गई. कई घण्टे की चली मशक्कत के बाद युवक की पहचान हो पाई है. मृत युवक बड़ा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरियारपुर का चमन पटेल बताया जा रहा है.
पढ़ें-Crime In Motihari : मोतिहारी में बंद घर में खून से लथपथ मिले दम्पति
"चमन पटेल घूम-घूम कर मजदूरी करता था. वह बीती रात नौ बजे घर से बाइक पर निकला था. रात लगभग 12 बजे पुलिस घर ढूंढते हुए पहुंची और बताया कि एक युवक की हत्या हुई है. पुलिस ने हॉस्पिटल जा कर शव की पहचान करने की बात की, उसके बाद सदर अस्पताल पहुंचकर हमने चमन की पहचान की. उसके बाद पुलिस के साथ घटना स्थल पर गए, तो वहां से चमन की बाइक, चप्पल और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ. मेरे भाई का किसी से कोई विवाद नहीं था. वह मजदूरी का काम करता था."-गोपाल पटेल, मृतक का भाई
"रविवार के रात में एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है. जानकारी मिलने पर हमने शव को बरामद कर उसकी पहचान कराई. अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन हत्यारे की पहचान हो गई है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी. घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त एक चाकू, चप्पल और बाइक बरामद किया गया है. वहीं उसका मोबाइल रामगढ़वा में होने की बात सामने आई हैं. जिसकी जांच की जा रही हैं."-अवनीश कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष
पढ़ें-मोतिहारी में हिंसक भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में युवक को पीट-पीटकर मार डाला