मोतिहारी:अपनी करीबी रिश्तेदार से दिल लगाना एक युवक (Murder For Loving Close Relative In Motihari) को महंगा पड़ा. युवक की सिर कटी लाश को बीती रात कब्र खोदकर निकाला गया. शव को तेजाब से जला देने की बात भी बतायी जा रही है. मृतक किशन कुमार (Murder In Motihari) चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 राजेंद्र नगर का रहने वाला था. वह विगत 19 मई को चकिया में ही एक पूजा मटकोर का भोज खाने गया था, जहां से वह लापता हो गया था. मामलापूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र (Honor Killing In Chakia Thana Area) का है.
पढ़ें- फुआ संग फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंध गया भतीजा, पिता ने तोड़ा रिश्ता नाता
प्यार करना पड़ा महंगा: मृतक के भाई चंदन चौधरी ने बताया कि उसका भाई किशन कुमार ई रिक्शा चलाता था. वह 19 मई को चकिया इमादपट्टी गोलक्षणी के रहने वाले शंभू चौधरी के पुत्र चंदन कुमार के पूजा मटकोर के भोज में गया था. उसी रात 11 बजे किशन की मां ने फोन किया, तो उसने अपनी मां को कहा कि आ रहे हैं लेकिन वह नहीं लौटा. उसके बाद घर के लोग इमादपट्टी शंभू चौधरी के घर पहुंचे तो किशन की बाइक वहां लगी थी और वह गायब था.
लड़की के घरवाले थे नाराज:काफी खोजबीन के बाद भी किशन का पता नहीं चला. उसी दौरान शंभू चौधरी के पुत्र चंदन ने बताया कि किशन हमेशा उसकी चचेरी बहन से बात करता था. जिससे उसके चाचा जगदीश चौधरी के परिवार के लोग नाराज थे. उन लोगों से पता करो. किशन के बारे में पूछे जाने पर जगदीश चौधरी ने इंकार कर दिया. उसके बाद पंचायती भी हुई लेकिन किशन का पता नहीं चला. फिर किशन के परिवार के लोगों ने 21 मई को थाना में आवेदन देकर जगदीश चौधरी और उसके पुत्र पंकज चौधरी को आरोपित किया लेकिन पुलिस किशन का पता लगा पाने में विफल रही.
परिजनों ने शव को पैर से पहचाना:वहीं किशन की खोज उसके परिवार वाले कर रहे थे. किशन की तस्वीर लेकर खोज रहे उसके परिजन को मधुबन थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव के सरेह में सिरकटी लाश देखे जाने और दफनाये जाने की जानकारी मिली. परिजन वहां पहुंचे तो किशन की अंगुठी मिली जिससे उसकी पहचान हुई. उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. फिर मजिस्ट्रेट की देख रेख में दफन किए गए शव को निकाला गया तो उसके पैर से उसकी पहचान हुई.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप:ग्रामीणों के अनुसार सिर कटी और तेजाब से जली हुई लाश मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस ने इस मामले को लेकर लापरवाही बरती. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को गड्ढा खोदकर दफना दिया था. जिसे बीती रात खोदकर बाहर निकाला गया और उसकी शिनाख्त किशन के रूप में हुई.