मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया. हादसे में युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई. युवक घरेलू सामान खरीदने के लिए साइकिल से संग्रामपुर बाजार जा रहा था. तभी इजरा मोरी के समीप ट्रक के चपेट में युवक आ गया.
मोतिहारी: ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - मुआवजे की मांग
संग्रामपुर थाना क्षेत्र में ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजन के लिए मुआवजा की मांग की.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
मृत युवक रामदयाल सहनी इजरा गांव का रहने वाला था. ट्रक के टक्कर से हुए युवक की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एसएच-74 को घटनास्थल पर शव रखकर जाम कर दिया और मृत युवक के परिजन के लिए मुआवजा की मांग करने लगे.
सीओ के आश्वासन पर हटा जाम
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे संग्रामपुर थानाध्यक्ष को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.हालांकि, बाद में पहुंचे अंचलाधिकारी ने सरकारी प्रावधानों के अनुसार उचित सहायता देने का आश्वासन देकर काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटवाया.