मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र में दाह संस्कार में गए युवक की मौत तालाब में डूबने से हो गई. ग्रामीणों ने युवक का शव तालाब से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना चकिया थाना क्षेत्र के बनरझूला की बताई जाती है.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी: पानी के दबाव से टूटा डायवर्सन, लोगों की बढ़ी परेशानी
दाह संस्कार में गया था युवक
बताया जाता है कि बनरझूला गांव के मिश्री लाल की मां के अंतिम संस्कार में कई ग्रामीण गए थे. दाह संस्कार के बाद सभी धोबीघाट पर स्नान करने गए।जहां स्नान के दौरान धर्मेंद्र साह तालाब में डूबने लगा. जिसे बचाने के लिए दाह संस्कार में गए लोग जुटे. लेकिन धर्मेंद्र साह को बचाया नहीं जा सका और तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई.
परिवार में मचा कोहराम
तालाब में डूबे धर्मेंद्र के शव को ग्रामीणों ने बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. इधर धर्मेंद्र साह की मौत की खबर मिलने के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया.