बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: गंडक नदी में मछली पकड़ने गए युवक की डूबने से मौत, गोताखोरों ने निकाला शव - मोतिहारी डूबने से युवक की मौत

मलाही थाना क्षेत्र में मछली पकड़ने के दौरान गंडक नदी में एक युवक के डूबने मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पढ़ें, पूरी खबर.

Motihari News
Motihari News

By

Published : Jun 29, 2023, 7:13 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के मलाही थाना क्षेत्र में मछली पकड़ने के दौरान गंडक नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना मलाही थाना क्षेत्र के नगदाहां नयका टोला की है. हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Crime: मोतिहारी सेंट्रल जेल की महिला कक्षपाल ने की आत्महत्या, ज्यादा ड्यूटी कराने का आरोप

गोतखोरों ने ढूंढा शवः मृतक की पहचान मलाही नयका टोला के रहने वाले अवधेश सहनी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार अवधेश सहनी गंडक नदी ने मछली पकड़ने गया था. जिस दौरान वह गहरे पानी में चला गया. उसके डूब जाने की सूचना पर नदी किनारे लोगों की भीड़ लग गयी. स्थानीय लोग उसकी तलाश में नदी में उतरे. काफी खोजबीन की लेकिन अवधेश का पता नहीं चला. उसके बाद गोताखोरों को बुलाकर उसकी खोज शुरु कराई गई. काफी तलाश के बाद अवधेश का शव नदी से बरामद हुआ.

"एक व्यक्ति के गंडक नदी में डूबने की सूचना मिली थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से नदी में उसकी तलाश कराई गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. फिर गोताखोरों से खोज शुरू कराया गया. उसके बाद युवक का शव बरामद हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिया जाएगा."- अरेराज सीओ

परिजन थे गमगीनःअवधेश सहनी मछली पकड़ने का काम करता था, जिससे उसके घर का खर्च चलता था. उसकी रोजी रोटी का साधन था मछली पकड़ना. उसकी मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों को रोता बिलखता देख गांव वाले भी गमगीन थे. उनका मानना था कि अवधेश का रोज का काम था, फिर उसके साथ यह हादसा कैसे हो गया, समझ में नहीं आ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details