मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में ससुराल से घर लौटकर आए एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत(Youth Died In Suspicious Circumstances In Motihari) हो गई. वह पत्नी का विदाई कराने गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरु कर दी है. घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बरियरिया गांव की है. मृतक बरियारिया गांव के कमरुल्लाह का 21 वर्षीय पुत्र मो. सैयद है. जिसके गरदन पर गला घोंटने का निशान है.
ये भी पढ़ें-सिवान में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, शराब पीने से मौत की आशंका
युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत :मिली जानकारी के अनुसार मृतक मो.सैयद का ससुराल संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नायका टोला में है. वह बुधवार को अपने ससुराल गया था. जहां उसने अपनी पत्नी की विदाई कराने के लिए ससुराल वालो को कहा लेकिन किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया. जिस दौरान मारपीट भी हुआ. जिसके बाद वह घर आ गया. जहां उसकी मौत हो गई. सैयद का शव घर से बरामद हुआ है.
मोतिहारी में ससुराल से घर आए युवक की मौत :मृतक केगले पर काला निशान बना हुआ है. परिजन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. संग्रामपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा. शव मृतक के घर में था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है.