बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान एक की मौत - मोतिहारी लेटेस्ट न्यूज

मोतिहारी में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत (Youth Died In Road accident in Motihari) हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वनसप्ति स्थान के पास एक अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मियों में एक की मौत इलाज के दौरान हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

Youth died in road accident in Motihari
Youth died in road accident in Motihari

By

Published : Apr 18, 2022, 6:13 PM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident In Motihari) थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है. ताजा मामला जिले के सुगौली थाना (Motihari Sugauli Police Station) क्षेत्र में एनएच-28ए पर वनसप्ति स्थान के पास की है. यहां एक अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मियों में एक की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं दूसरे जख्मी का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. बाइक से टक्कर के बाद पिकअप पलट गया और ड्राइवर पिकअप छोड़कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें -नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 3 की मौत, एक की गोली मारकर हत्या

अनियंत्रित पिकअप की चपेट में बाइक सवार: घटना के संबंध में बताया जाता है कि तुरकौलिया थाना क्षेत्र के पटखौलिया का रहने वाला लालबाबू मियां का पुत्र कसमुद्दीन आलम अपने भांजा अलाउद्दीन के साथ बाइक से बेतिया के मैनाटाड़ शादी समारोह में शामिल होने गया था. शादी समारोह से लौटने के क्रम में सुगौली थाना क्षेत्र के वनसप्ति स्थान के पास अनियंत्रित पिकअप की चपेट में उनका बाइक आ गया. जिस घटना में दोनों मामा भांजा गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

जख्मियों में एक की मौत: घटना की सूचना मिलने पर सुगौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए सुगौली पीएचसी में भर्ती कराया. जहां इन दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन सदर अस्पताल लाने के क्रम में कसिमुद्दीन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि उसके भांजे को बेहतर इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को पुलिस ने किया जब्त: सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद घायलों के परिजन को घटना की जानकारी दी गई. मोतिहारी ले जाने के दौरान रास्ते में ही कसिमुद्दीन की मौत हो गई. जबकि दूसरे का स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप और मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना पर लाया गया है.

यह भी पढ़ें -परिजन का दाह संस्कार कर लौट रहे बस ने ट्रक को मारी टक्कर, 50 से अधिक लोग घायल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details