मोतिहारी(कल्याणपुर): पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर प्रखंड स्थित शीतलपुर पंचायत के शिरसा पट्टी गांव में 20 वर्षीय जितेंद्र मल्लिक की पानी में डूबने से मौत हो गई. उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर चकिया थाना की पुलिस पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के मदद से यवक का शव बाहर निकाला गया.
मोतिहारी: पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने निकाला शव - motihari news in hindi
कल्याणपुर प्रखंड स्थित शीतलपुर पंचायत के शिरसा पट्टी गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक यवुनक की मौत हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण पूरा गांव टापू बन गया है. जितेंद्र के घर के करीब पहुंच गया है. उसका चापाकल घर के बाहर है. जो फिलहाल पानी में आधा डूबा हुआ है. वह चापाकल पर पानी पीने गया था. जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गया।
ग्रामणों की मदद से निकालाय गया शव
घटना की सूचना चकिया पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के मदद से लगभग चार घंटे बाद जितेंद्र के शव को बरामद किया जा सके. फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.