बिहार

bihar

ETV Bharat / state

road accident in motihari: तेज रफ्तार बस ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत - ढाका मोतिहारी पथ पर हादसा

ढाका थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक में ठोकर मार दी. घटना में बाइक सवार एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत (Youth died due to bus collision in Motihari )हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मोतिहारी-ढाका रोड पर आगजनी कर उसे जाम कर दिया. इस दौरान सड़क वाहनों की कतार खड़ी हो गयी. पढ़िये पूरी खबर.

road accident in motihari
road accident in motihari

By

Published : Jan 21, 2023, 9:32 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के ढाका थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक में ठोकर (road accident in motihari) मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. लोग उसे लेकर अस्पताल ले जाने लगे. रास्ते में युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के बारा जयराम गांव निवासी प्रेम शंकर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार उर्फ ऋषि के रुप में हुई है. घटना ढाका-मोतिहारी पथ पर बाबा मस्तराम महाविद्यालय के समीप घटी है.

इसे भी पढ़ेंः Motihari News: मोतिहारी में भोज खाकर युवक लौट रहा था घर, सड़क किनारे गिरा और हो गई मौत

सड़क जाम कियाः घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मोतिहारी-ढाका रोड पर आगजनी कर उसे जाम कर दिया. इस दौरान अफरातफरी मची रही. सड़क के दोनों किनारे पर वाहन की कतार लग गयी. बताया जाता है कि मृतक दीपक कुमार उर्फ ऋषि ढाका से अपने गांव बाराजयराम गांव जा रहा था. उसी दौरान बाबा मस्तराम महाविद्यालय के समीप मोतिहारी से आ रही बस ने दीपक के बाइक में टक्कर मार दी और फरार हो गयी. टक्कर के बाद दीपक गंभीर रुप से घायल हो गया.

पुलिस ने जाम हटवायाः स्थानीय लोगों के सहयोग से दीपक को ढाका रेफरल अस्पताल ले गए, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मोतिहारी रेफर कर दिया. मोतिहारी पहुंचने के बाद दीपक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना से आक्रोशित मृत दीपक के ग्रामीणों के साथ स्थानीय लोगों ने ढाका मोतिहारी मुख्य मार्ग पर आगजनी कर उसको जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. सड़क जाम की जानकारी मिलने पर ढाका पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों के समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम हट सका.

'सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी थी. हादसे के बाद लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था. लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवा दिया गया है. जिस वाहन से युवक को टक्कर लगी है उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है'- ढाका थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details