बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News : संदिग्ध स्थिति में युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - Etv Bharat Bihar

बिहार के मोतिहारी में युवक का शव बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. एक दिन पूर्व युवक सुबह बैंक से रुपए निकालने की बात कहकर निकला था. उसके अगले दिन उसका शव बरामद किया गया. युवक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 10, 2023, 11:08 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान छोटा बंगरा गांव के 33 वर्षीय युवक नीरज सिंह के रूप में हुई है. युवक के शव मिलने की खबर मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के सुगांव सरहरी गांव की है.

ये भी पढ़ें - Motihari News: अपराध की योजना बनाते 8 अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोली बरामद

मिली जानकारी के अनुसार मृतक नीरज सिंह मंगलवार की सुबह दस बजे बैंक से पैसा निकालने की बात कह कर घर से मोतिहारी के लिए निकला था. शाम में करीब साढ़े सात बजे जब उसकी पत्नी फोन कर पूछा. तो नीरज बताया कि गाड़ी मिल जाएगा तो हम आ जायेंगे. नहीं तो यहीं रुक जायेगे. बुधवार को परिवार वालों को ग्रामीणों से सूचना मिली कि सरहरी में नीरज का शव लटका हुआ है. परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो नीरज का शव पेड़ से झूल रहा था. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक नीरज सिंह के भाई अमित सिंह ने बताया कि 2021 में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. उस दौरान कुछ दबंगों ने नीरज सिंह को धमकी दिया था. बताया जाता है कि मृतक नीरज सिंह पर काफी कर्ज था. जिसको लेकर वह काफी परेशान था.

''ग्रामीणों की सूचना पर पेड़ से फंदे से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद किया गया है. घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक के परिजनों के तरफ से अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- सदर डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details