मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में युवक का शव बरामद हुआ (Youth Dead Body Found In Motihari) है. लखौरा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे संदिग्ध स्थिति में एक युवक गिरा पड़ा था. जिसे देखकर ग्रामीणों ने उसके परिजनों को जानकारी दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना लखौरा थाना क्षेत्र के इनरवा फुलवार गांव की है. बताया जाता है कि मृत युवक भोज खाकर लौट रहा था.
ये भी पढ़ें - Fight in land dispute in Motihari : पट्टीदार की पिटाई से घायल युवक की पटना में मौत
सड़क किनारे गिरा और हो गयी मौत :मिली जानकारी के अनुसार इनरवा फुलवार गांव का रहने वाला अभय कुमार शुक्रवार की रात गांव में भोज खाने गया था. भोज खाकर वह लौट रहा था. उसी दौरान वह सड़क किनारे गिर गया. आने जाने वाले ग्रामीणों ने उसे सड़क पर पड़ा देखा और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजन उसे उठा कर डॉक्टर के पास ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शरीर पर कहीं कोई जख्म के निशान नहीं :परिजनों ने इसकी जानकारी लखौरा पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक अभय कुमार घर का सबसे बड़ा लकड़ा था और वह खाना बनाने का काम करता था. लखौरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं कोई जख्म का निशान नहीं है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है.
हार्ट अटैक से तो नहीं हुई मौत?: ऐसे में कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि हो सकता है कि दिल का दौड़ा पड़ने से अभय की मौत हुई हो. हालांकि किस वजह से उसकी मौत हुई है यह तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही साफ हो पाएगा. पर उसकी मौत से इलाके के लोग काफी सदमे में हैं.