बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में लापता युवक का पेड़ से लटकता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी - ETV Bharat Bihar

मोतिहारी में युवक का शव बरामद हुआ है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सुगौली थाना की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है.

Youth Dead Body Found
Youth Dead Body Found

By

Published : Nov 17, 2022, 3:40 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में एक युवक का फंदे से लटका हुआ शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल (Youth Dead Body Found In Motihari) गई. युवक का शव उसके घर पास से आम के बगीचे से बरामद हुआ है. मृतक की शिनाख्त धनसेठ पासवान के रूप में हुई है. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के भटहां दुमदुमवा गांव की है.

ये भी पढ़ें -मोतिहारी में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीणों ने फंदे से लटका शव देखा : मृतक धनसेठ पासवान के पिता देवीलाल पासवान ने बताया कि बुधवार की शाम घर पर मवेशी का चारा काटकर धनसेठ निकला था. जिसके बाद वह घर लौट कर नहीं आया. उसके मोबाइल नंबर पर लगातार फोन किया जाता रहा, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. गुरुवार को खेतों में काम करने गए ग्रामीणों ने उजला गमछा के फंदा से एक युवक का शव आम के बगीचे में लटका हुआ (Youth Commit Suicide In Motihari) देखा.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस :देवीलाल पासवान ने आगे बताया कि ग्रामीणों ने मेरे परिवार के साथ ही सुगौली थाना की पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

''घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर वालो ने फंदे से लटके युवक के शव को उतार दिया था. युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव को देखने के पर प्रथम दृष्टिया आत्महत्या प्रतित हो रहा है. हालांकि परिजन की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- अखिलेश मिश्रा, सुगौली थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details