मोतिहारी: बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में लगी है. सम्मेलन और बैठकों का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को एकजूट किया जा रहा है. वहीं, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल मोतिहारी पहुंचे और पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर आगामी 26 सितंबर हो पटना में होने वाले सामाजिक न्याय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की.
बिहार युवा कांग्रेस के द्वारा पटना में सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन - कांग्रेस लेटेस्ट न्यूज
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने युवा कार्यकर्ताओं से सामाजिक न्याय सम्मेलन में ज्यादा-से-ज्यादा युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा. वहीं, बैठक में उपस्थित युवा कांग्रेस के नेताओं ने भी सम्मेलन में पूर्वी चंपारण जिला से सबसे अधिक कार्यकर्त्ताओं के भाग लेने का संकल्प लिया.
युवा कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में पहुंचने की अपील
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने युवा कार्यकर्त्ताओं से सम्मेलन में ज्यादा-से-ज्यादा युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने को कहा. वहीं, बैठक में उपस्थित युवा कांग्रेस के नेताओं ने भी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले सामाजिक न्याय सम्मेलन में पूर्वी चंपारण जिला से सबसे अधिक कार्यकर्ताओं के भाग लेने का संकल्प लिया.
सरकार के खिलाफ सम्मेलन का आयोजन
गुंजन पटेल ने बताया कि वर्त्तमान सरकार के गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ और मुख्यधारा के विकास से वंचित समाज के लिए आगामी 26 सितंबर को संघर्ष का ऐलान किया जाएगा. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अखिलेश दयाल, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विट्टू यादव समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.