मोतिहारी: युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी राजेश सन्नी शनिवार को मोतिहारी पहुंचे. जहां उन्होंने बंजरिया पंडाल स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक को संबोधित किया. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई.
मोतिहारी में युवा कांग्रेस की बैठक, युवाओं से 'रोजगार दो कार्यक्रम' से जुड़ने की अपील - Bihar Assembly Elections
कांग्रेस के बिहार चुनाव प्रभारी ने कहा कि डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए. साथ ही 'रोजगार दो कार्यक्रम' से युवाओं को जोड़ा जाए.
सदस्यता अभियान पर जोर
बैठक में 'रोजगार दो कार्यक्रम' के तहत अधिक से अधिक बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन कराने पर जोर दिया गया. इसके अलावा डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत अधिक से अधिक सदस्य बनाने को लेकर भी चर्चा हुई. बिहार चुनाव प्रभारी राजेश कुमार सन्नी ने कहा कि बापू की कर्मभूमि से युवा पुरे देश में क्रांति लाने का काम करेंगे. इसलिए ज्यादा-से-ज्यादा युवाओं को 'रोजगार दो अभियान' से जोड़ा जाए.
जारी है नेताओं का दौरा
आगामी चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं में जोश भरने के लिए पार्टी नेता वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्त्ताओं से जुड़े रहे हैं. साथ ही नेताओं का दौरा भी जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राजेश सन्नी मोतिहारी पहुंचे थे.