मोतिहारी: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी(All India Congress Committee) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन(Rahul Gandhi birthday) को पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने ढ़ंग से मना रहे हैं. राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के जन्म दिवस पर पूर्वी चंपारण युवा कांग्रेस के नेताओं ने गरीबों और जरुरतमंदों को भोजन (Food distribution among needy people) कराया. साथ हीं पार्टी नेताओं ने राहुल गांधी के लंबी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना की.
'पार्टी नेतृत्व ने राहुल गांधी के जन्म दिन पर गरीबों की सेवा करने का निर्देश दिया है. इसलिए गरीब और जरुरतमंद रिक्सा, ठेला चालक और दिहाड़ी मजदूरों को युवा कांग्रेस की जिला कमिटी भोजन करा रही है'. - बिट्टू यादव, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष
.बिट्टू यादव, जिलाध्यक्ष, युवा कांग्रेस,
जोगबनी(अररिया):अररिया के जोगबनी बॉर्डर (Jogbani Border) के महात्मागांधी स्मारक गोलंबर के समीप कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान मास्क(Mask), सेनेटाइजर(Sanitizer), फुड पैकेट, छोटे बच्चो को किताबे और सभी पत्रकार बंधुओ को कोरोना किट पुर्व विधायक जाकिर अनवर बैराग के द्वारा वितरित किया गया.
युवा कांग्रेस ने जरुरतमंदों को कराया भोजन अररिया: अररिया में भी कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन को कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस के रूप में मनाया. इसी श्रृंखला में ज़िला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष मासूम रेजा (District President Masoom Reza) ने महादलित परिवारों के बीच मास्क, सेनिटाइजर, फुड पैकेट आदि का वितरण किया. कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के अच्छे स्वास्थ और लंबी आयु के लिए शुभकामनाएं दी.
युवा कांग्रेस ने बांटा जरूरत का सामान