मोतिहारी: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन पूर्वी चंपारण के युवा कांग्रेस ने मजदूरों के साथ मनाया. राहुल गांधी के 50 वें जन्मदिन पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता सुबह-सुबह मोतिहारी शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर गए और मजदूरों को सूखा भोजन का पैकेट दिया. साथ हीं युवा कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी के लंबी उम्र की कामना भी की.
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव ने कहा कि वर्त्तमान समय में देश में मजदूरों का पलायन हो रहा है. मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. वैसे मजदूरों के तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए युवा कांग्रेस उनके साथ राहुल गांधी का जन्मदिन मना रही है.
मोतिहारी: युवा कांग्रेस ने मजदूरों के साथ मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन - Youth Congress in Motihari
राहुल गांधी के जन्मदिन को युवा कांग्रेस के नेताओं ने मजदूरों के साथ मनाया. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर खड़े मजदूरों को सूखा भोजन का पैकेट दिया और राहुल गांधी के लंबी उम्र की कामना की.
युवा कांग्रेस
कांग्रेस कार्यकर्त्ता मना रहे हैं जन्मदिन
जिला के युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव के नेतृत्व में कार्यकर्त्ता शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर गए. मजदूरों के अलावा रिक्शा, ठेला चालकों को सूखा भोजन का पैकेट दिया. दरअसल, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन 19 जून को है.