बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, उतरने को नहीं है तैयार, पुलिस कर रही है कैम्प, देखें VIDEO - Pipra Police Station

मोतिहारी में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा (Youth Climbed On Mobile Tower) है. इस दौरान उसनेकई घंटों तक तमाशा किया. किसी व्यक्ति ने युवक को टावर पर चढ़ते नहीं देखा. आस-पास के लोगों की नजर अचानक पड़ी, तो अन्य लोगों को पुलिस को जानकारी दी गई. पढ़ें पूरी खबर..

मोबाइल के टावर पर चढ़ा युवक
मोबाइल के टावर पर चढ़ा युवक

By

Published : Nov 6, 2022, 7:43 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर बाबू टोला में एक युवक ने मोबाइल टॉवर पर चढ़कर खूब तमाशा (Youth Climbed On Mobile Tower In Motihari ) किया. स्थानीय लोगों की जानकारी पर मोबाइल टॉवर से जुड़े अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची. सबों की ओर से युवक को टॉवर से उतारने का खूब प्रयास किया गया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. करीबन 4 घंटे तक युवक टॉवर पर तमाशा करता रहा. टावर पर चढ़े युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि लोग युवक के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की आशंका जाहिर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गया: मोबाइल टावर पर चढ़ गई लड़की, पुलिस और ग्रामीण समझाने में जुटे

"युवक टॉवर पर चढ़ हुआ है, वह उतरने का नाम नहीं ले रहा है. युवक के टॉवर पर चढ़ने के कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है. टॉवर पर चढ़े युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि स्थानीय लोग युवक के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की आशंका जाहिर कर रहे हैं."पुलिस पदाधिकारी, पिपरा थाना

चिंतामनपुर बाबू टोला में लगी है लोगों की भीड़ःपिपरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कैंप कर रही है. पुलिस टावर पर चढ़े युवक की पहचान करने और उसे नीचे उतारने में जुटी हुई है. युवक पर लोगों की अपील का असर नहीं पड़ रहा है. मौके पर लोग मूक दर्शक दिखे. वहीं चिंतामनपुर बाबू टोला में टॉवर पर चढ़ें युवक को देखने वालों की भीड़ लगी हुई है.

ये भी पढ़ें-ट्रेन की छत पर चढ़ा सनकी युवक: फेसर रेलवे स्टेशन पर हाई वोल्टेज ड्रामा, लोगों ने पीटते हुए नीचे उतारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details