बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: गैरेज से मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - Motihari crime news

मोतिहारी में एक मैकेनिक की लाश गैरेज से मिलने से सनसनी फैल गई है. शव को देख मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन परिजनों का कहना है कि हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है.

Motihari News
Motihari News

By

Published : May 22, 2023, 7:44 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में एक युवक का फंदे से लटका हुआशव बरामद हुआ है. शव मृतक के गैरेज से मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पिपराकोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया.

पढ़ें-Gopalganj News: प्रेमिका की होने वाली थी शादी.. रेलवे ट्रैक पर मिला प्रेमी का शव

गैरेज से मिला युवक का शव: पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है. घटना पिपराकोठी थाना क्षेत्र के जीवधारा स्थित एक मोटर गैरेज की है. मृतक की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र के टलवा पोखर निवासी मो. अताउल्लाह के रूप में हुई है. पेशे से अताउल्लाह ड्राइवर था और भाड़े पर स्कार्पियो चलाता था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक मो. अताउल्लाह जीवधारा स्थित अंसारी ऑटो इलेक्ट्रिकल नाम से संचालित गैरेज में मैकेनिक का कार्य करता था और वह भाड़ा पर ड्राइवर के रूप में स्कार्पियो भी चलाता था.

"वह आठ बजे के आसपास ही अपने घर पर बात किया था. कुछ अंदाजा नहीं हुआ कि ऐसा कदम उठा सकता है. मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है."-मो. सानी, मृतक के पिता

"फंदे से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है, इसकी जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."- मनोज कुमार सिंह,पिपराकोठी थानाध्यक्ष

हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस:मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बीती रात गाड़ी भाड़े पर लेकर गया था. सुबह में गाड़ी चलाकर जीवधारा पहुंचा लेकिन जब गैरेज के अन्य मिस्त्री गैरेज में पहुंचे तो उसका शव फंदे से लटका हुआ देखा. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. गैरेज का छत एस्बेस्टस का है और उसके छत की ऊंचाई काफी कम है, जबकि शव के दोनों पैर जमीन से सटे हुए थे. जिस कारण लोगों में उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका देने की चर्चाएं चल रही हैं. लोगों का कहना है कि हत्यारों ने इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details