मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Motihari viral video) हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग एक युवक की पिटाई करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये घटना चकिया थाना क्षेत्र के बरमदिया गांव का है. घटना के बाद जख्मी युवक को उसके परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने SKMCH मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. घटना को लेकर किसी भी पक्ष ने थाना को कोई जानकारी नहीं दी है.
पढ़ें-मेला देखने के बहाने प्रेमिका से मिलने गया था युवक, गर्लफ्रेंड के परिजनों ने मार दी गोली
वायरल हुआ पिटाई का वीडियो: मिली जानकारी के अनुसार बरमदिया गांव का कुंदन एक लड़की से प्यार करता था. कुंदन अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, लेकिन लड़की के घरवालों ने कुंदन को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर की. इस दौरान वहां मौजूद किसी युवक ने कुंदन की पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पहले कुंदन की पिटाई की गई, फिर उसे बांस के खंभे से बांधा गया. कुंदन के घरवालों को जब इस बात की जानकारी मिली, तो दौड़कर आए और किसी तरह कुंदन की जान बचाई. लेकिन तबतक लड़की के घरवालों ने कुंदन की इतनी पिटाई की थी कि वह अधमरा हो गया.
नाबालिग लड़की से था प्रेम प्रसंग: बताया जा रहा है 24 वर्षीय कुंदन गांव की एक नाबालिग लड़की से प्यार करता था और वह उससे मिलने का प्रयास कर रहा था, लड़की के परिजन कुंदन की इस हरकत से नाराज थे, इसी मामले को लेकर चार माह पहले पंचायती हुआ थी, जिसके बाद सब कुछ लगभग सामान्य हो चुका था. लेकिन दशहरा के दिन कुंदन लड़की से मिलने उसके घर चला गया. इसी दौरान लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
"मेरा बेटा शादीशुदा है और वह दो बच्चे का पिता हैं. उसके साथ वह लड़की जबरदस्ती बात करती थी और घर से 50 हजार रुपया लेकर भागने के लिए वह तैयार थी. जिसके लिए कुंदन तैयार नहीं था, इसीलिए मेरे बेटे के साथ इस तरह की घटना की गई है.- कुंदन की मां
"कुंदन काफी समय से मेरी बेटी के साथ छेड़खानी कर रहा था, इस बार वह दशहरा के दिन घर पर आ गया. जिसकी वजह से पकड़ कर उसकी पिटाई की गई है."-लकड़ी के पिता
"प्रेम प्रसंग में युवक की पिटाई होने की जानकारी मिली है. लेकिन अब तक दोनों पक्ष से किसी ने भी आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घायल युवक को SKMCH मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है"-थानाध्यक्ष, चकिया
पढ़ें-दोस्तों के साथ प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, तालिबानी पंचायत ने दिया सिर मुंडवाने का आदेश