मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के बंजरिया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में एक युवक का गला रेतकर हत्या करने का प्रयास (Youth Attacked With Sharp Weapon in Motihari) कुछ लोगों ने किया है. गंभीर स्थिति में जख्मी युवक को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.जख्मी युवक बिकेश कुमार चैलाहां मौजे स्थित अपने गौशाला पर था. उसी समय कुछ लोग आए और धारदार हथियार से उसका गला रेतने का प्रयास किया. जख्मी युवक किसी तरह से हमलावरों के चंगुल से भागा और अपने परिजन को फोन कर मामले की जानकारी दी.
पढ़ें-दोस्त दोस्त न रहा..दुश्मन बन बैठा, 13 साल के नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या
नींद में किया हमलाःजख्मी युवक के भाई उमेश साह ने बताया कि बिकेश गौशाला पर भैंस बांधने गया था. भैंस बाधकर वहीं बने कमरे में सोने गया. उसी दौरान प्रभु महतो, उसका बेटा प्रदीप महतो, उसका भाई शंभू महतो, बच्चालाल, प्रगन महतो समेत उसके परिवार के कई लोग आए और धारदार हथियार से उसका गला रेतने लगे. बिकेश किसी तरह उनके चंगुल से निकल कर भागा और अपने मोबाइल से फोन करके लोगों को बुलाया.
निजी अस्पताल में इलाज जारीः मौके पर पहुंचे परिजन जख्मी हालत में बिकेश को सदर अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. जख्मी बिकेश का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने बताया कि बिकेश के जमीन के आगे सरकारी जमीन है. उस जमीन को आरोपियों ने जबरन घेर लिया है. जिसे लेकर कई बार पंचायती हुई और पंचायत के निर्णय के अनुसार आरोपियों को उसमें से रास्ता देना पड़ा. इसके बाद से वे सभी लोग आक्रोशित थे. बिकेश के परिजनों का मानना है कि घटना के पीछे सरकारी जमीन पर कब्जा को विवाद है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.