बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में भारत-नेपाल सीमा पर ड्रोन कैमरा के साथ एक युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - Youth Arrested In Motihari

पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन के पास एसएसबी ने एक युवक को चाइनीज ड्रोन कैमरा के साथ गिरफ्तार (Youth Arrested In Motihari) किया है. गिरफ्तार युवक जिला के झरोखर थाना क्षेत्र स्थित जमुनिया गांव का रहने वाला शिवचंद्र राम है. पढ़ें पूरी खबर...

ड्रोन कैमरा के साथ युवक गिरफ्तार
ड्रोन कैमरा के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Nov 17, 2022, 5:18 PM IST

मोतिहारी:भारत-नेपाल सीमा पर सटे पूर्वी चंपारण जिला में घोड़ासहन के पास एसएसबी ने एक युवक को चाइनीज ड्रोन कैमरा के साथ गिरफ्तार किया गया (Youth arrested with drone camera) है. गिरफ्तार युवक जिला के झरोखर थाना क्षेत्र स्थित जमुनिया गांव का रहने वाला शिवचंद्र राम है. जिससे एसएसबी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी से ईरानी नागरिक गिरफ्तार, बौद्ध संन्यासी बनकर 11 सालों से रह रहा था

चाइनीज ड्रोन कैमरा के साथ युवक गिरफ्तार: नेपाल में आगामी 20 नवंबर को आम चुनाव है. जिसे लेकर भारत-नेपाल सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है और हर आने-जाने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है. घोड़ासहन के जमुनिया बॉर्डर पर गश्ती के दौरान पिलर संख्या 356/4 के पास एक युवक को पकड़ा गया. जिसके पास से चाइनीज ड्रोन कैमरा बरामद हुआ.

नेपाल में चुनाव को लेकर बढ़ाई गई है गस्त: एसएसबी के जवानों ने युवक को हिरासत में ले लिया है. गिरफ्तार युवक का एक साथी भागने में सफल रहा. एसएसबी के अधिकारी गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रहे हैं. लेकिन इस संबंध में कुछ भी बताने से अधिकारी तत्काल परहेज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- किशनगंज: भारत-नेपाल सीमा से पकड़ा गया मेक्सिको का संदिग्ध नागरिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details