मोतिहारी:पूर्वी चंपारण पुलिसको 24 घंटा के अंदर (Youth arrested with charas in Motihari) एक दूसरी बड़ी सफलता मिली है. जिला के रामगढ़वा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की दोपहर सेमहल चौक के समीप तस्करी कर लाए जा रहे 5 किलो चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर जिला के भेलाही ओपी के भेलाही गांव का रहने वाला पन्ना लाल दास है. जब्त चरस की कीमत सवा करोड़ रुपया बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें :Motihari Crime: डेढ़ करोड़ के चरस के साथ दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार, एक बाइक जब्त
पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा:मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान को शुक्रवार की दोपहर सेमहल चौक पर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ के डिलेवरी की जानकारी फोन पर मिली. उसके बाद रामगढ़वा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ सेमहल चौक पर पहुंचे. अपने पास झोला रखा युवक पुलिस की गाड़ी देख कर भागने लगा. उसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर युवक को झोले के साथ पकड़ लिया. पकड़ने के बाद युवक के झोला की जांच की गई तो झोला में से आधा-आधा किलो के दस पैकेट बरामद हुए.
"गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर चरस के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है।जिससे पूछताछ चल रही है. यह चरस की खेप लेकर नेपाल से लेकर आ रहा था."-इंद्रजीत पासवान, रामगढ़वा थानाध्यक्ष
पांच किलो चरस मिला:चरस तस्कर झोला में रखकर मोतिहारी में डिलेवरी करने के लिए आया था. पुलिस ने जांच की तो पैकेट में चरस निकला. जिसका कुल वजन 5 किलोग्राम है. जब्त चरस का मूल्य अन्तरराष्ट्रीय बाजार में लगभग सवा करोड़ रुपया बताया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर जिला के सुगौली, बंजरिया और पिपराकोठी थाना की पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में चरस के साथ दो नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार नेपाली नागरिक के पास से 6 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है.