मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा से सटे पूर्वी चंपारण जिला से होकर मादक पदार्थों की तस्करी एक बार फिर बढ़ गई है. पुलिस भी तस्करों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में रक्सौल डीएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम ने चरस की एक बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने पांच किलोग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें - बिहार: गाड़ी में बने तहखाने से 30 करोड़ की 265 किलो चरस बरामद
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी : गिरफ्तार युवक पलनवा थाना क्षेत्र के मुसहरवा गांव का रहने वाला पन्नालाल दास है. पुलिस इसके फारवर्ड और बैकवार्ड लिंकेज का पता लगाने में जुटी है. मादक पदार्थ के साथ हुई गिरफ्तारी की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में देते हुए एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नेपाल से मादक पदार्थ आने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने जाल बिछाया और रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सेमहल चौक के पास संदेह के आधार पर एक युवक को पकड़ा गया.
चरस की कीमत सवा करोड़ :युवक के पास रखे झोला से पांच किलो 72 ग्राम चरस बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक के पास रखे झोला में आधा-आधा किलो के दस पैकेट में चरस रखा हुआ था.जब्त चरस अतिप्रतिशोधित बताया जा रहा है. जिसकी कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में लगभग सवा करोड़ बतायी जा रहा है.
कौन है आका जो करता है यह काम :बता दें कि नेपाल से लगातार तस्करी की खबर सामने आती रहती है. अब ऐसे में पुलिस तफ्तीश में जुटी है कि इस तस्करी में आका कौन है और कहां से वह इसे हैंडल कर रहा है. क्योंकि इससे पहले भी कई बार तस्कर मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं.