मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एक युवक को पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार (Youth Arrested for Bike Theft) किया है. वह तीन दिन पहले शादी करके शिवहर जिला से अपने घर पूर्वी चंपारण के फेनहारा प्रखंड लौटा था. पुलिस कई महीनों से उसकी तलाश कर रही थी. घर लौटने की सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी करके युवक को धर दबोचा.
यह भी पढ़ें:पूर्णिया पुलिस के सघन छापेमारी अभियान में 8 अपराधी गिरफ्तार, लूट के 50 मोबाइल बरामद
एक साल से फरार था आरोपी: जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवक की पहचान फेनहारा प्रखंड के रतनवा गांव निवासी राकेश राय के रूप में हुई है. वह कई महीनों से फरार चल रहा था. बता दें कि फेनहारा पुलिस 13 जून 2021 को रतनवा रोड में मोटरसाइकिल जांच अभियान चला रही थी. उसी दौरान तीन युवक एक मोटरसाइकिल से आते दिखे. लेकिन पुलिस पर नजर पड़ते ही तीनों बाइक को वही छोड़कर फरार हो गए. जब मोटरसाइकिल की जांच की गई तो वह चोरी की निकली. स्थानीय चौकीदार ने उनमें से एक युवक की पहचान कर ली, जो रतनवा गांव का राकेश राय था.