बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: घर बंटवारे के विवाद में बड़े भाई को इतना पीटा कि मौके पर ही हो गयी मौत - मोतिहारी में घर के बंटवारे में भाई की हत्या

पूर्वी चंपारण जिला के पीपरा थाना क्षेत्र में दो भाइयों के बीच घर के बंटवारे को लेकर मारपीट हुई. जिसमें छोटे भाई की पिटाई से बड़े भाई की मौत हो गई. घटना को लेकर अभी तक मृतक के परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. आरोपी भाई फरार है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Dec 8, 2022, 9:23 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के पीपरा थाना क्षेत्र में घर के बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को पीट-पीट कर मार डाला. घटना पीपरा थाना क्षेत्र के मधुरापुर की है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान 70 वर्षीय यमुना प्रसाद के रूप में की गयी.

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में संदिग्ध मौत: पड़ोसी के घर में फंदे से लटका मिला युवक का शव

क्या है मामलाः मृतक यमुना प्रसाद की बेटी पिंकी कुमारी ने बताया कि घर पर पापा और चाचा के बीच घर का बंटवारा हो चुका है. बंटवारा के बाद दो रूम बना था. जिसमें एक मेरे पापा के हिस्सा में है, जबकि दूसरा कमरा मेरे चाचा छोटू प्रसाद के हिस्से में है. जिसमें खिड़की और दरवाजा नहीं लगा है. इसी बात को लेकर बुधवार शाम में चाचा ने मेरे पिता के साथ विवाद शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि चाचा और पापा के बीच मारपीट होने लगी. चाचा ने मेरे पापा को इतना मारा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपी फरारः पापा की मौत के बाद चाचा वहां से फरार हो गए. उसके बाद घटना की सूचना पीपरा थाना को दी गई. पिपरा थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे. मृतक का शव पड़ा हुआ था. दो भाइयों के बीच घर के बंटवारे को लेकर मारपीट हुई थी. जिसमें एक भाई की मौत हो गई है. घटना को लेकर अभी तक मृतक के परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. आरोपी भाई फरार है.

इसे भी पढ़ेंःचार शादियां कर चुके बदमाश को घरवालों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, हाजत की ग्रिल तोड़कर भागा

'दो भाइयों के बीच घर के बंटवारे को लेकर मारपीट हुई थी. जिसमें एक भाई की मौत हो गई है. घटना को लेकर अभी तक मृतक के परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. आरोपी भाई फरार है'-पीपरा थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details