मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार देर शाम बाइकसवार अपराधियों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिससे युवक की मौके पर ही मौत (Young Man Shot Dead) हो गई. जबकि एक अन्य जख्मी हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पकड़ीदयाल थाना (Pakdidayal Police Station) क्षेत्र स्थित शेखपुरवा चौक के पास की है.
ये भी पढ़ें- पुत्र के संगत से ऐतराज करना पिता को पड़ा महंगा, बेटे के दोस्तों ने गोली मारकर की हत्या
बताया जाता है कि दो बाइकसवार अपराधियों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. अपराधियों की फायरिंग में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जिसकी पहचान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बड़का अमवा गांव के रहने वाले गुड्डू यादव के रुप में हुई है. जबकि गोलीबारी में कपड़ा व्यवसायी राजकिशोर पाण्डेय भी गंभीर रुप से जख्मी हो गए है. जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन अपराधी फायरिंग करते हुए एक बाइक छोड़कर दूसरे बाइक से भाग खड़े हुए.