पूर्वी चंपारण: जिले के लाला छपरा गांव से मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के कुछ लोगों ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को पेड़ से लटकाकर बेरहमी से पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वायरल वीडियो: मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा - Beaten up young ma
रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में कुछ लोग एक युवक को पेड़ से लटकाकर उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सामने आने पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
इस घटना को लेकर पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 16 अप्रैल को जमुन भार गांव के फिरोज आलम, रोज मंसूरी, मेराज मंसूरी, अफजल मियां, चारों लोगों ने पीड़ित व्यक्ति सैमुल्लाह मिया को घर बुलाया. इसके बाद बगल के बगीचा में ले गए और पेड़ में बांधकर उल्टा लटका दिया. आरोपी से कुछ लोग मोबाइल के विषय में पूछताछ करने लगे और पीड़ित व्यक्ति द्वारा बार-बार इंकार करने पर उसे बेरहमी से मारा-पीटा गया. घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित व्यक्ति के पिता और भाई उसे छुड़ाकर अपने साथ ले गए.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि सोशल मीडिया में पिटाई का वीडियो वायरल होने के दो दिन बाद पुलिस हरकत में आई और मामले को संज्ञान में लेते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया. पुलिस कांड संख्या 111/2020 की जांच कर रही है.