बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: दो दिनो पहले अपनी पसंद से की शादी, फिर ट्रेन के आगे कूदकर दी जान - युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी

मोतिहारी के सेमरा रेलवे स्टेशन के नजदीक एक युवक ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या (Suicide in Motihari ) कर ली. मृत युवक ने दो दिनों पूर्व अपनी पसंद के लड़की से शादी रचाई थी. मृतक का बाइक घटनास्थल के पास बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में आत्महत्या
मोतिहारी में आत्महत्या

By

Published : May 11, 2022, 11:09 PM IST

मोतिहारी: बापूधाम मोतिहारी-सुगौली रेलखंड पर सेमरा रेलवे स्टेशन के नजदीक एक युवक ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर जान (Youth Committed Suicide In Motihari) दे दी. मृत युवक ने दो दिनों पहले ही अपनी पसंद की लड़की से शादी रचाई थी. घटना बापूधाम मोतिहारी-सुगौली रेलखंड पर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के पाठक टोला के पास की है. बताया जा रहा है कि वह रेलवे स्टेशन से कुछ दूर हटकर अपने बाइक को खड़ा कर दिया और जैसे ट्रेन आई वह उसके आगे कूद गया.

यह भी पढ़ें:बास्केटबॉल की महिला खिलाड़ी ने फांसी लगाकर दी जान, मलयालम भाषा में सुसाइड नोट बरामद

ट्रेन के आते ही कूद गया:जानकारी के मुताबिकमृतक की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जलहा टोला निवासी बिटटू यादव पिता भोला यादव के रूप में हुई है. बुधवार को वह अपने मौसेरा भाई के यहां सुगौली थाना क्षेत्र के चिलझपटी गांव पहुंचा और बाइक मांगकर मोतिहारी बीए फर्स्ट पार्ट का परीक्षा देने के लिए निकल गया. लेकिन वह सेमरा रेलवे स्टेशन से कुछ दुर हट कर लाइन किनारे मोटरसाइकिल खड़ा करके ट्रेन का इंतजार किया और जैसे ही ट्रेन आई वह उसके आगे कूद गया.

यह भी पढ़ें-बेतिया पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने किया सुसाइड, खुद को गोली से उड़ाया

बीते 9 मई को शादी रचाई:बता दें किमृतक ने विगत 9 मई को बड़े धूमधाम से अपने पसंद की लड़की से शादी रचाई थी. मृतक की पत्नी का घर उसके गांव से कुछ दूरी पर ही है. घटना की जानकरी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. परिजन को भी उसके आत्महत्या करने का कारण नहीं पता है. वहीं तुरकौलिया थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार (SHO Mithilesh Kumar) ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details