पूर्वी चंपारण:जिले के मोतीहारी में प्यार में असफल रहने पर एक नाबालिग ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. दरअसल, मामला नगर थाना क्षेत्र के जानपुल रोड के वार्ड नंबर 23 की है. मृतका एक युवक से प्रेम करती थी. अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचता न देख उसने यह खौफनाक कदम उठाया.
आठवीं क्लास में पढ़ती थी नाबालिग
बताया जाता है कि मृतका आठवीं क्लास में पढ़ती थी. युवती के चाचा का बिग बाजार का दुकान है. जिसमें जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के लाला-पतौरा टोला का एक युवक काम करता है. नाबालिग का उस लड़के के साथ प्रेम प्रसंग था.अपने प्यार को पाने के लिए मृतका 1 सितम्बर को अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कॉल डिटेल्स के आधार पर प्रेमी युगल को चकिया से बरामद कर परीजनों को सौंप दिया था.