मोतिहारी:राजस्थान के बाड़मेर से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार को अपराह्न में बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर पहुंची. स्पेशल ट्रेन से राज्य के बीस जिलों के कुल 1203 मजदूर मोतिहारी पहुंचे. इस दौरान एडीएम शशिशेखर चौधरी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम मौजूद थी. साथ हीं जिले के सभी थाना की पुलिस भी स्टेशन पर मुस्तैद थी. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के पहुंचने के बाद बोगी में बैठे लोगों को एक फॉर्म भरने को दिया गया. फॉर्म भरने के बाद एक-एक कर उतरे श्रमिकों का दो बार थर्मल स्क्रिनिंग हुआ, फिर भोजन का पैकेट देकर श्रमिकों को बस से उनके संबंधित जिला के लिए रवाना कर दिया गया.
श्रमिकों का दो बार हुआ थर्मल स्क्रिनिंग
स्टेशन पर सारी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे अपर समाहर्त्ता शशि शेखर चौधरी ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे श्रमिकों को कोई परेशानी नहीं हो. इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है. सरकार के निर्देश पर ट्रेन से आए सभी श्रमिकों का दो बार थर्मल स्क्रिनिंग किया जा रहा है.