मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले में यूरिया खाद लेने के लिए कतार में लगी कई महिलाएं करंट की चपेट (Women Injured In Motihari Due To Electric Sock) में आ गई. इस दौरान 8 से ज्यादा महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला अरेराज के लौरिया स्थित इफको गोदाम की है. बताया जा रहा है कि इफको की ओर से खाद लेने के लिए महिलाएं लाइन में खड़ी थीं. अचानक से खिड़की के रड में करंट दौड़ने लगी. एका-एक साथ कई महिलाएं इसकी चपेट में आ गई. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें-करंट लगने से चार बच्चे घायल, एक की हालत नाजुुक
"रेफरल अस्पताल में इलाजरत महिलाओं में 60 वर्षीया जमुनी देवी 65 वर्षीया मीना देवी 50 वर्षीया उर्मिला देवी, 40 वर्षीय कांति देवी, 55 वर्षीया हसन तारा, 34 वर्षीया नसीमा खातून और 40 वर्षीया सुनैना देवी शामिल है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है और उनके स्थिति में सुधार हो रहा है."-कमल कुमार, चिकित्सक, रेफरल अस्पताल
हादसे के बाद मच गई अफरा-तफरीःअरेराज प्रखंड के लौरिया इफको बाजार में अहले सुबह से यूरिया के लिए कतार में खड़ी महिलाएं बिजली के करेंट के चपेट में आ गई. करंट लगने से बाद महिलाएं बेहोश होकर पंक्ति में ही गिरने लगीं. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद ग्रामीणों और किसानों के सहयोग से घायल महिलाओं को इलाज के लिए अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.