बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट, गंभीर रूप से झुलसी महिला - मोतीहारी की खबर

जख्मी हालत में गुंजन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुगौली ले जाया गया. यहां उसकी गंभीर हालत को देखकर डॉक्टर ने उसे जिला सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गुंजन को पीएचएमसी रेफर कर दिया गया.

मोतीहारी में गैस सिलेंडर फटने से महिला हुई गंभीर रुप से घायल

By

Published : Sep 7, 2019, 10:43 PM IST

मोतिहारी: जिले के सुगौली में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया. इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. घायल महिला को सदर अस्पताल लाया गया है. यहां डॉक्टरों ने प्रथामिक उपचार के बाद उसको पीएचएमसी में रेफर कर दिया है.

गैस सिलेंडर फटने से महिला हुई घायल
दरअसल, घटना जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के सुगांव वृति टोला का है. यहां शनिवार को रंजन झा की पत्नी गुंजन देवी रोज की तरह खाना बनाने किचन में गई. इसके बाद उसने जैसे ही गैस ऑन किया कि तभी माचिस जलाते ही आग लग गई. इस घटना में गुंजन देवी पूरी तरह जल गई. गुंजन की सास ने बताया कि गुंजन ने टेरीकॉटन की साड़ी पहनी थी. इस कारण आग जल्दी से फैल गई. इससे शरीर का बहुत सा हिस्सा जल गया.

गैस सिलेंडर फटने से महिला हुई गंभीर रुप से घायल

डॉक्टरों ने कहा- बचने के आसार कम

जख्मी हालत में गुंजन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुगौली ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने उसे जिला सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गुंजन को पीएचएमसी रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने बताया कि गुंजन 100 प्रतिशत जल चुकी है. उसके बचने की संभावना काफी कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details