मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में एक महिला की हत्या(Murder of a Woman in Motihari) करने का आरोप ससुराल वालों पर लगा है. पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित परशुरामपुर कसवा टोला में दहेज में बोलेरो नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने एक नवविवाहिता की गला दबाकर मौत के घाट उतार देने (Woman murdered for dowry in Motihari) की बात कही जा रही है. मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया कि हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के इरादे से शव को जला दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पिपरा पुलिस ने जलती चिता पर से मृतका के अधजले शव को बरामद किया.
ये भी पढ़ें-पटना में दहेज के लिए दानव बना पति, ससुराल में ही बीवी को जलाकर मार डाला
नवविवाहिता की हत्या:मृतका के भाई संजय महतो ने पिपरा थाना में आवेदन देकर विवाहिता के पति, ससूर और देवर समेत नौ लोगों को आरोपी बनाया है. मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र के मठियाडीह के रहने वाले मृतका के भाई संजय महतो के अनुसार उसकी बहन संगीता कुमारी की शादी 18 जून 2021 को परशुरामपुर गांव के रहने वाले सिपाही महतो के पुत्र विनोद कुमार महतो के साथ हुई थी.
'शादी के बाद से ही संगीता के ससुराल वाले दहेज में बोलेरो की मांग कर रहे थे. शुक्रवार की शाम में संगीता के ससुराल वालों ने फोन कर उसकी तबियत खराब होने की बात बतायी और पिपरा बुलाया. जब संगीता के ससुराल पहुंचा तो उसके घर के पास ही संगीता का शव जलाया जा रहा था. मैं उन लोगों को जब रोका तो संगीता के ससुराल वालों ने मेरे साथ मारपीट की. उसके बाद मैंने घटना की पूरी जानकारी पिपरा पुलिस को दी.'- संजय महतो, मृतका के भाई
अधजली लाश बरामद:घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संगीता के अधजले शव के कुछ हिस्साें को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान संगीता के ससुराल वाले फरार हो गए. घटना को लेकर पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतका के पति विनोद कुमार महतो, ससुर समेत नौ लोगों के खिलाफ मृतका के भाई ने थाना में आवेदन दिया है.